शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

वहलना मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य रथयात्रा

मुजफ्फरनगर । वहलना में ऐतिहासिक मंदिर के वार्षिकोत्सव में भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से सूक्ष्म रूप में निकाली गई। 


 श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में ' परम्परागत रथयात्रा ' महोत्सव मनाया गया अध्यक्ष राजेश जैन व महामंत्री राजकुमार जैन (नावला वाले) ने बताया की दिगम्बर जैन परम्परा के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दि अतिशय क्षेत्र वहलना मुजफ्फरनगर में प्रति वर्ष की भांति परम्परागत रथयात्रा महोत्सव का आयोजन प्रातः 7:00 बजे श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया से किया गया उसके उपरान्त प्रातः 10:00 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन विपिन जैन,संजय जैन,राजीव जैन(नावला वाले) पारस टी.एम.टी. के द्वारा मंगल ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र जैन बजाज (वहलना वाले) द्वारा किया गया कोविङ- 19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाईन्स के अनुसार वहलना श्री जी प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रथयात्रा का आयोजन किया गया स्थयात्रा में पात्रो का चयन बोलियो द्वारा किया गया , श्री जी को लेकर रथ में खासी एवं श्रीजी के सारथी परम सौभाग्य अशोक जैन विवेक जैन , वैशाली जिला गाजियाबाद को प्राप्त हुआ । कुबेर बनने का सौभागय सुबोध जैन(जौला वाले) को प्राप्त हुआ दाये इन्द्र के रूप में राजीव जैन (मंसूरपूर वाले) तथा बाये में प्रदीप जैन सिद्धान्त जैन(कवाल वाले) ने रथयात्रा में भाग लिया । पधारे सभी धर्मावलम्बियो हेतु शुद्ध व्यवस्था क्षेत्र पर की गई । इस अवसर पर कोविड -19 की जारी गाईडलाइन्स का सभी के द्वारा पालन किया गया । मन्दिर परिसर पर ही थर्मल स्कैनिंग , मास्क एवं सैनिटाईजर की व्यवस्था की गई । उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियो ने सहयोग किया । इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन , कोषाध्यक्ष रजनीश जैन ,संरक्षक जैन, नरेन्द्र जैन, नवीन जैन आढती , मनोज जैन एल.जी. वाले , रविन्द्र जैन(नावला वाले) राजकुमार जैन(नावला वाले) महामंत्री आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...