मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति के अभियान के दौरान गुरूवार को भी जनपद भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाजपा के बुढ़ाना विधानसभा से विधायक उमेश मलिक ने जहां नारी सम्मान, सुरक्षा में सामाजिक योगदान के लिए शपथ दिलाई, तो वहीं डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए संदेश देते हुए स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।
गुरूवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आर्य समाज रोड पर स्थित नवाब अजमत अली गर्ल्स इंटर कॉलेज में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनको सशक्त बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉलेज में हैल्थ कैम्प लगाया गया। इस शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने की। उन्होंने शिविर का भ्रमण करते हुए वहां पर छात्राओं की जांच के लिए की गयी व्यवस्था को परखा। इस शिविर में छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट, स्वास्थ्य जांच व आयरन की गोलियों का वितरण कराते हुए डीएम ने उनको स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। ष्मिशन शक्तिष् अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन के लिए जानकारी देने के साथ ही छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीडीओ आलोक यादव, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, कॉलेज की प्रधानाचार्या सफिया बेगम व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके साथ ही सरकूलर रोड स्थित चौ. छोटूराम कॉलेज में भी मिशन शक्ति के अन्तर्गत जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कॉलेज प्राचार्य नरेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक उमेश मलिक ने उपस्थित लोगों को नारी सुरक्षा, सम्मान और नारी स्वावलंबन के अभियान के लिए योगदान की शपथ दिलाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें