शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

उमेश मलिक ने बांटे सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र


मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति को पूर्ण करने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नियुक्त पत्र वितरण के लिए वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद में इस समारोह में 15 में से 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए जिनको बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का बड़ा अवसर उपलब्ध कराया।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए राज्य में 3317 सहायक अध्यापक पद हेतु लोक सेवा आयोग उ.प्र. प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके लिए एनआईसी वीसी रूम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बुढाना उमेश मलिक रहे। उनके द्वारा जनपद में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यार्थियों के चहेरे खिल उठे। वितरण के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा, एवं राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी द्वारा प्रदेश के समस्त नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को सम्बोधित किया गया, जिसे सुन कर जनपद के नव नियुक्त सहायक अध्यापकों में सकारात्मक उर्जा का संचार हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालायों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जनपद के नव नियुक्त 15 सहायक अध्यापकों की सूची शासन से प्राप्त हुई थी, जिन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु सूचित कर जनपद के जिला सूचना विज्ञान केन्द्र आने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके सापेक्ष 11 अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु उपस्थिति हुये, जिनको बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जे. और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र देकर पदस्थापना कराई गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...