मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

तितावी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवती की ऑनर किलिंग का मामला, परिजन फरार

मुजफ्फरनगर l तितावी के निकटवर्ती ग्राम में युवती के प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया l परिजन मौके से फरार हो गये l


 


पुलिस सूत्रों के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द की एक युवती के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। रविवार की शाम इन संबंधों की जानकारी युवती के परिजनों को लगी । इससे गुस्साए युवती के परिजनों ने युवती को घर में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई । मामला बढ़ते देख युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई l इसकी जानकारी किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी, सूचना पर देर रात एसओ तितावी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवती के घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस श्मशान घाट पहुंची, पुलिस को देख परिजन फरार हो गए। पुलिस ने चिता में लगी आग को बामुश्किल बुझाया और जल रहे शव के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती के अध जले अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...