मुजफ्फरनगर । खतौली में शुक्रवार को दो युवकों ने नगदी जमा कराने के बहाने एक युवक से हजारों की ठगी कर फरार हो गए। बैंक के अन्दर हुई घटना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।घटना को लेकर पीडित से बैंक मैनेजर से भी नोकझोंकक हुई। दी गई तहरीर पर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज जैन की जीटी रोड पर विधा ऑटो एजेंसी है। शुक्रवार को दुकान पर काम करने वाला युवक शानू निवासी खोकनी 34 हजार की नगदी लेकर एसबीआई बैंक पहुंचा। नगदी जमा करने के दौरान लाइन में खडे दो युवकों ने शानू से फार्म भरने को कहा। फार्म भरने के बाद युवक ने नगदी युवकों से नगदी गिनने को दी। इसी दौरान युवकों ने नगदी की जगह शानू को कागज की गड्डी थमा दी। युवक ने बिना देखे ही कागजों की गडडी को जेब में रख लिया। शानू ने लाइन में पहुंचते ही जेब में रखी गड्डी को देखा तो होश उड गए। ठगी होने के बाद युवक ने बैंक में शोर मचा दिया। दौड कर गार्ड के पास पहुंचा। युवक ने गार्ड से कहा कि दो युवक उसकी नगदी ठग कर बैंक से अभी निकले है, गार्ड ने कहा कि ऐसा तो बैंक में रोज होता है। युवक दौड कर बैंक के बाहर खडे पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा। घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ठग कुछ ही दूरी पर गए होगें, उसको पकडने में मदद करो। पुलिस वालों ने भी कहा कि ऐसा तो बैंक में रोज होता है, भूल जा अब नहीं मिलेगें। युवक दौड कर बैंक मेनेजर के पास पहुंचा। बैंक मैनेजर से सी सी टीवी फुटेज दिखाने की बात कही तो उसने कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद ही फुटेज दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर मैनेजर से नोकझोंक भी हुई। उधर बैंक के अन्दर हुई घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया। पीड़ित का कहना है कि अगर बैंक के बार खडी सिक्योरिटी मदद करती तो दोनों ठग पकडे जा सकते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें