लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा उप चुनाव से सम्बंधित जिले में निर्वाचन के लिए 03 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बंधित विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित जिले में स्थित कोषागार तथा उप कोषागार भी इस तिथि को बंद रहेंगे।
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 03 नवम्बर, दिन मंगलवार को अमरोहा के 40-नौगावां सादात, बुलंदशहर के 65-बुलंदशहर, फिरोजाबाद के 95-टूण्डला (अ0जा0), उन्नाव के 162-बांगरमऊ, कानपुर नगर के 218-घाटमपुर (अ0जा0), देवरिया के 337-देवरिया, जौनपुर के 367-मल्हनी विधान सभा में अवकाश घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें