शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

तांत्रिक द्वारा बालिका के अपहरण के प्रयास के बाद सनसनी


मुजफ्फरनगर । रतनपुरी थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची का नकाबपोश तांत्रिक द्वारा अपहरण के प्रयास के बाद सनसनी फैल गई । बच्ची की मां तांत्रिक के घर पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। पीडित ने आरोपी तांत्रिक से बच्ची की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


सूत्रों के अनुसार गांव मंडावली बांगर निवासी रोहित की तीन साल की बेटी शनिवार को घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक नकाबपोश युवक बच्ची के पास पहुंचा। नकाबपोश ने पहले तो बच्ची को डराने का प्रयास किया। उसके कुछ देर बाद उसके अपहरण का प्रयास करने लगा। बच्ची ने शोर मचाया तो नकाबपोश मौके से फरार हो गया। शोर की आवाज सुनकर दौडी बच्ची की मां ने बेटी से चिल्लाने का कारण पूछा तो उसने घटना की जानकारी दी। महिला बच्ची को लेकर नकाबपोश के घर पहुंची तो उन्होने उसके साथ भी अभद्रता की। महिला ने बताया कि जिस युवक ने नकाब लगाया हुआ था वो तांत्रिक का काम करता है। जिसने कई बार उसको भी पकडने का प्रयास किया है। आरोप है कि तांत्रिक ने देख लेने की धमकी दी है। पीडिता ने रतनपुरी थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई के अलावा बच्ची की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना के बाद से गांव में चर्चा है कि तांत्रिक ने बलि के लिए तो बच्ची के अपहरण का प्रयास नहीं किया। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...