ललितपुर। जिले में एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों के शव तालाब में पड़े पाए गए। पुलिस का कहना है कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई जबकि पिता ने जमीन के विवाद के चलते परिवार के एक सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
तालबेहट तहसील के मातेरा में रहने वाले मुकुंदी के बेटे रवीन्द्र (11 वर्ष) और बृजेन्द्र (7) अपने चचेरे भाई अरविंद (8) और नरेंद्र (7) के साथ मंगलवार की शाम करीब चार बजे पास में स्थित खेत से जानवर भगाने के लिए गए थे। देर शाम तक चारों बच्चे घर नहीं लौटे तो मुकुंदी अपने भाई संतोष के साथ इनकी तलाश के लिए निकले।
उन्होंने गांव के पास मनीराम बंशकार के खेत में मछली पालन के लिए बने तालाब में बच्चों की चप्पलें देखीं। अनहोनी की आशंका होने पर तालाब में बच्चों की तलाश की गई। तालाब में चारों बच्चों के शव मिल गए। यह देख हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें