मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा स्वकर निर्धारण टैक्स को लेकर लगातार विवाद के चलते हंगामा होने की नौबत आ रही है। नगर पालिका की 11 नवम्बर को होने जा रही बोर्ड बैठक में न जाने की अपील सोशल मीडिया पर कई जा रही है। सभासद प्रवीण पिटर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी सभासदों से बोर्ड बैठक में न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष को गुमराह करते हुए पास किया है।
याद रहे कि नगर पालिका की 11 नवम्बर को बोर्ड बैठक होने वाली है। इस बोर्ड बैठक के लिए लगभग एजेंडा तैयार हो चुका है। कुछ दिन बाद इस एजेंडे को जारी कर दिया जाएगा। वहीं 11 नवम्बर को सफाई कर्मचारियों का चुनाव भी है। पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने स्वकर निर्धारण के प्रस्ताव को पास कर दिया था। जिस कारण अब नगरवासियों के हाउस और वाटर टैक्स बढकर आ रहे है। नगरवासी इस मामले में संबंधित सभासद को घेरने में लगे हुए है। अब सभासद अपनी गलती को सुधारने के प्रयास में लगे हुए है। कुछ सभासदों ने दुकानदारों को यह आश्वासन दिया है कि 11 नवम्बर को होने जा रही बोर्ड बैठक में इस मामले को लेकर कोई न कोई समाधान निकलेगा। उधर सभासद प्रवीण पीटर ने अपील की है कि कोई भी सभासद इस बैठक में न जाए। पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष को गुमराह करते हुए उक्त प्रस्ताव को पास कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें