गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

श्रीराम पालिटेक्निक का प्राविधिक परीक्षा में दबदबा रहा


मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर के़ विद्यार्थियों ने प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ की सेमेस्टर परीक्षा 2020 में एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, संस्था अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार, प्रधानाचार्य ई0 अश्वनी कुमार एवं विभागाध्यक्ष ने सभी मेधावी छात्र/छात्राओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।


सिविल इंजी0 प्रथम वर्ष, में मोहम्मद दानिश प्रथम स्थान 73.23, द्वितीय स्थान मोहम्मद अरसलान 72.76 एवं तृतीय स्थान विशाल 72.23, इलैक्ट्रिकल इंजी0 में प्रथम स्थान कासिम खान 77.07, द्वितीय स्थान नमन नेहरा 72.92, तृतीय स्थान रोहित कुमार यादव 72.23, इलैक्ट्रोनिक्स इंजी0 में प्रथम स्थान अभिषेक बौध 73.20, द्वितीय स्थान विनीत त्यागी 73.10, तृतीय स्थान सार्थक त्यागी 71, मैकेनिकल (आॅटोमोबाईल) में प्रथम स्थान प्रवेज आलम 76.30, द्वितीय स्थान विशाल त्यागी 72.00, तृतीय स्थान अभय भारद्वाज 71.00, मैकेनिकल (प्रोडक्शन) में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार 72.50, द्वितीय स्थान आशु कुमार 72.20, तृतीय स्थान हर्षवर्धन त्यागी 71.90, कम्प्यूटर साइंस में प्रथम स्थान मौ0 फजल खान 78.67 द्वितीय स्थान वैष्णवी बंसल 73.21 एवं तृतीय स्थान मौ0 शादाब गौर 72.86 प्रतिशत के साथ ब्रांच टाॅप कर संस्था का नाम रोशन किया। 


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य ई0 अश्वनी कुमार ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा है कि यह सभी के संयुक्त प्रयासो से सम्भव हो पाया है। शिक्षको ने जहां छात्र/छात्राओं को अपनी और से सर्वौत्तम शिक्षा दी, वही छात्र/छात्राओं के कठिन परिश्रम ने उसे एक अच्छे परिणाम में परिवर्तित किया। जिस पर आज श्रीराम पाॅलीटैक्निक गौरव का अनुभव कर रहा है।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार जी ने बताया कि संस्था परीक्षा परिणाम के साथ जिले में कैम्पस प्लेसमैन्ट में भी प्रथम स्थान पर हैं। वर्ष 2018-19 में 82 प्रतिशत जाॅब प्लेसमैन्ट से हुआ हैं और संस्था भविष्य में 100 प्रतिशत प्लेसमैन्ट के लिए वचनबद्ध हैं।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार, श्रीराम पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार एवं नेहा शर्मा, जोनी कुमार, छवि ,नितिन कुमार, विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता आदि अध्यापक उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...