मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के पाॅलिटैक्निक विभाग में छात्रों का परिणाम उत्कृष्ट रहा।
प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा पाॅलिटैक्निक विभाग के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के पाॅलिटैक्निक विभाग मे अध्ययनरत छात्रों का परिणाम प्रशसनीय रहा। पाॅलिटैक्निक इलैक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष मे छात्रों ने बाजी मारी जिसमें धन्नजय पटेल पुत्र श्री दीनानाथ पटेल 76.26 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे तथा संजु पुत्र श्री खुब सिंह 76 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे ओर तनमय गर्ग 73.88 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इसी के साथ पाॅलिटैक्निक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के छात्रों का परिणाम भी बहुत अच्छा रहा। मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के हर्ष सैनी ने 78.56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जसवीर व विशाल कुमार ने 78.08 प्रतिशत व 74.64 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष में चारूल सैनी पुत्री श्री सुधीर सैनी ने 75.90 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विनित कुमार व अमन 73.62 तथा 73.14 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें।
पाॅलिटैक्निक इलैक्ट्रिकल प्रथम वर्ष मे छात्रों का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा जिसमें प्रथम स्थान पर कु0 आरती त्यागी पुत्री श्री संयज त्यागी 75.30 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही तथा शगुन और आर्तिक भारद्ववाज 75.20 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे तथा रजनीश कुमार 73.53 प्रतिशत अंको से तृतीय स्थान पर रहे।
मैकेनिकल प्रथम वर्ष के विशाल वर्मा पुत्र श्री नवीन वर्मा 77.76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनीष और तरूण सैनी 74.84 व 73.69 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
पाॅलिटैक्निक सिविल इंजी0 प्रथम वर्ष मे मंजीत कुमार पुत्र श्री मोतीराम 76.92 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे तथा सौरब कुमार व पारूल 75.61 तथा 73.30 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चैयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पाॅलिटैक्निक के सभी विधार्थीगण एवं शिक्षकों को बधाई दी तथा संकाय के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति मे छात्र/छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र/छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता व काॅलेज प्रबन्धन को देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह अध्ययन करते हुए एक कुशल इंजीनियर बनकर अपने विद्यालय का नाम ऊॅचा करना चाहेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें