शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

श्रीराम काॅलेज बीकाम थर्ड सेम का नतीजा रहा शत प्रतिशत

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलिज वाणिज्य संकायान्तर्गत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष के विद्यार्थीयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा इस सप्ताह में बी0कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया इस परिणाम से छात्र-छात्रों में खुशी का माहौल बना रहा । 


    कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालय ने फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये काफी लम्बे समयान्तराल के पश्चात ये परीक्षाए माह सितम्बर में आयोजित करायी गयी। वर्ष 2020 में इस महामारी के बीच में परीक्षा न कराने को लेकर बडी-बडी चर्चाये भी हुई परन्तु विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कराना अनिवार्य समक्षा। श्रीराम काॅलेज के सभी विद्यार्थियों ने भी अपने भविष्य को सर्वोपरी समझते हुए बडी मेहनत एवं लग्नशीलता के साथ इन परीक्षाओं में प्रतिभाग किया। जिसके आधार पर उनका परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। 


  बी0कॉम तृतीय वर्ष के छात्रो द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। हर वर्ष की भाँति वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीयों ने अच्छे अंक हासिल किये जिसमें तीनो वर्ष के सम्पूर्ण अंकों के आधार पर शिवानी 69.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बी0कॉम टॉपर बनी, आयुषी बंसल 67.30 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर तथा आशिया बतूल 64.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।


      केवल तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के आधार पर 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आशिया बतूल प्रथम, 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मौ0 शारूख द्वितीय एवं 84.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनस अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। बी0कॉम तृतीय वर्ष के अंकेक्षण विषय कोड ब्-302 में 5 विद्यार्थीयों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया है।


 सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभागीय शिक्षको के अध्यापन, महाविद्यालय की अध्ययन सुविधाओं तथा अपने माता-पिता के आर्शीवाद को देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भी शिक्षकों द्वारा निरन्तर ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया गया, जिस कारण विद्यार्थियों में अध्ययन करने के प्रति लगाव बना रहा। इसी का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में देखने को मिला है। 


  इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन प्रबन्धन डाॅ0 पंकज शर्मा, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा सहित वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल एवं प्रवक्तागण डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 एम0एस0 खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य एवं गरिमा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...