मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के इंजीनियरिंग के छात्र ने विश्वविद्यालय की मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
डा. एपीजे अब्दुलकलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा सत्र 2016-20 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियरिंग की हर विधा के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़, मुजफ्फरनगर के संकाय बी. टेक इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अयाज़़ अली जैदी ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी अयाज़ अली जैदी के लिए आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ द्वारा सम्मान समारोह का आयोेेजन किया गया। जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर काॅलेज के चेयरमैन ने शिक्षकों का मनोबल बढाते हुए उनके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे ही अन्य हीरो को तराशने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अयाज़ अली जैदी की काबिलियत पर गर्व करते हुए कहा कि अयाज़ अली जैदी की मेहनत, शिक्षा के प्रति समर्पण एवं बौद्धिक क्षमता के फलस्वरूप ही बड़ा मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ जिले एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा. आलोक गुप्ता ने विद्यार्थी अयाज़ अली जैदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी ने हमेशा ही अध्ययन के साथ-साथ काॅलेज की शैक्षिक एवं खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया है। काॅलेज निदेशक डा. आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी काॅलेज में संचालित सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन साक्षी श्रीवास्तव ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए भविष्य में निष्ठावान रहते हुए उच्च पद प्राप्त करने का गुरूमंत्र भी दिया। विभागाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार गुप्ता, कनुप्रिया, इंदू चैहान, एवं आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें