शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

श्री राम कालेज में आनलाईन क्विज संपन्न

मुजफ्फरनगर । जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग एवं श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा दो अक्टूबर के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘‘सत्यमेव जत्यते‘‘ तथा श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता ‘‘सत्यमेव जयते‘‘ में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जीवनी व व्यक्तित्व से जुड़े सवाल पूछे गए वही श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित आनलाईन निबन्ध प्रतियोगित का विषय महात्मा गाधी के जीवन व संघर्ष पर निबन्ध लेख रहा। यह निबन्ध लेख देश-प्रेम व महान नेताओं के सघर्ष व बलिदान के प्रति समर्पित है। जिसमे विद्याथियों ने चित्रों के माध्यम से भी अपने देश-प्रेम व वीरों के बलिदान को मानो जीवित कर दिया है । निबन्ध प्रतियोगिता में गाँधी जी के सत्यावादी, देश-प्रेम, सदाचार, भाईचारा, जीवन शैली आदि के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने में किये गये संघर्ष व स्वदेशी अपनाओं आदि पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी । 


वही श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित आनलाईन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के आलावा अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र- छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। आयोजित क्विज एवं निबन्ध प्रतियोगिता में जिन इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य विभाग के प्रतिभागियों द्वारा पचास प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गए उन्हें ई-प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय की आरे से कार्यक्रम समन्वयक गरिमा सिंह ने सभी विद्याथियों से प्रतियोगिता के लेख को ऑनलाइन प्राप्त किया जिसका वाणिज्य विभागध्यक्ष ने निरीक्षण कर परिणामो को विद्यार्थियों को बताया गया। जिससे की सभी छात्रों का भविष्य में होने वाली प्रतियोगितोँ में आगे बढ-चढ कर हिस्सा ले । इस प्रकार की प्रतियोगतिओ से जहाँ आज के युवा अपने अतित को जान पाते है तथा अपने देश वीरों के जज्बे से रूबरू होते है। वही स्वंय को स्वलम्बी व आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर रहते है । 


  श्रीराम काॅलेज आफ के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनिकी ज्ञान एवं अपने अनुभवों को संसथान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं। उनके द्वारा , इस तरह के आयोजन से ही छात्र- छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा आज भी गाँधी जी के विचार और आदर्श प्रासंगिक है। खासकर युवाओं के चरित्र और भविष्य निर्माण हेतु गाँधी जी के विचारों का मार्गदर्शन अत्यंत जरूरी है।  


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ० अलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। 


श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडेमिक्स प्रो० साक्षी श्रीवास्तव ने ऑनलाइन क्विज के सफल आयोजन के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी। 


ई-निबन्ध प्रतियोगिता आयोजन करने में वाणिज्य संकाय के विभागध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल, डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 एम0एस0 खान, मुकेश चैहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य, गरिमा सिहं का सराहनीय योगदान रहा । वही कम्प्यूटर साइंस द्वारा आयोजित आन लाईन क्विज प्रतियोगिता में विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षकगण देवेश मालिक, रवि कुमार, रूचि राय, आदित्य सैनी का विशेष योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...