गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

शहर में छापामारी कर लिए खाद्य पदार्थों के नमूने

मुजफ्फरनगर। आम जनमानस को आगामी नवरात्रि/दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विषेशकर सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गए फलों के भण्डार/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत चलाए गए अभियान में अभिहित अधिकारी, डाॅ. चमन लाल के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डाॅ. अनिल कुमार कौशल , डाॅ. विकास कुमार, अशोक कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी तथा कृष्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निर्माण स्थलों एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए।


जिन खाद्य कारोबारकर्ता पर कार्यवाही की गई उनमें जितेन्द्र पुत्र श्रीचन्दअहिल्याबाई चैक, कुट्टू का आटा, जितेन्द्र पुत्र श्रीचन्द अहिल्याबाई चौक आलू चिप्स (यश ब्राण्ड), राकेश पुत्र सुखबीर सिंह रूडकी रोड, निकट चन्द्रा सिनेमा कुट्टू का आटा के नमूने लिए गए। 


उपरोक्त समस्त नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...