गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

शहर को अब कूड़े के ढेर से मिल जाएगी मुक्ति


मुजफ्फरनगर । शहर को अब कूड़े के अंबार से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर शीघ्र 75 लाख की आधुनिक मशीन लगने जा रही है। इस आधुनिक मशीन से कूड़े का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार किया जाएगा। इस आधुनिक मशीन को अधिकृत फर्म प्लांट में लगाएगी। कूड़े से अटे एटूजेड प्लांट को जेसीबी ओर पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई कराई जा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि करीब 60 दिन बाद प्लांट पर कूड़े का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार किया जाएगा।


नगर पालिका के लिए कूड़े का निस्तारण न होना सबसे बड़ी समस्या बना हुआ था। एटूजेड प्लांट बंद होने के कारण नगर पालिका हर बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ी है। नगर पालिका को प्लांट बंद और कूडे का निस्तारण न होने के कारण बहुम कम अंक सर्वेक्षण के दौरान मिले है। वहीं कूड़े को लेकर नगरवासी भी काफी परेशान है। कूडे का निस्तारण न होने के कारण एटूजेड प्लांट पर कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्लांट को चालू करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। एटूजेड प्लांट को चलाने के लिए गाजियाबाद की एक फर्म को ठेका स्वीकृत हुआ है। स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी अजय अम्बष्ट के निरीक्षण के दौरान इस अधिकृत ठेकेदार ने इस प्लांट को ट्रायल के लिए चलाया था। करीब 39 लाख 50 हजार की लागत के प्लांट से शीघ्र जैविक खाद तैयार होगा। इस प्लांट पर फर्म द्वारा शीघ्र 75 लाख की आधुनिक मशीन लगाई जा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने प्लांट की सफाई का कार्य शुरू कराते हुए 60 दिन बाद कूडे का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार करने के निर्देश दिए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...