शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

शहर के इन हिस्सों में 2 घंटे बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई

 


मुजफ्फरनगर lकल रविवार दिनांक 11/10/2020 नरा से महावीर चौक आ रही 33 हजार कि हाईटेंशन लाइन सवेरे 9 बजे से 11 बजे तक 2 घण्टे शटडाउन में रहेगी 33 हजार की विधुत लाइन के पास से पेड़ टहनी आदि की कटाई होनी है इस कारण महावीर चौक के समस्त फीडर जिनमे आर्य समाज रोड खालापार फक्कर शाह चौक रेलवे रोड प्रकाश चौक सकेत कलोनी सर्कुलर रोड आवास विकास कलोनी जाट कलोनी 66 बिजली घर से संचालित क्षेत्र जिनमे खालापार पुलिस चौकी रोड ग्राम सुजड़ू आदि की सप्लाई भी 9 AM TO 11 AM तक लगभग 2 घण्टे तक बन्द रहेगी पानी आदि 9 बजे से पूर्व ही भर ले इस बीच क्षेत्र की सभी ट्यूवेल आदि भी बन्द रहेंगी ये कार्य उपभोकताओ को लाइन में ब्रेक डाउन से बचाने हेतु किया जा रहा है उपभोकताओ से अनुरोध है सयंम बनाये रखे व सहयोग करे l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...