रविवार, 11 अक्टूबर 2020

शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी में शामिल

देहरादून । तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली काशीपुर निवासी शायरा बानो भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


शायरा ने तीन तलाक के खिलाफ फरवरी, 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। फैसला आने के बाद उनके इस कदम को खूब सराहा गया। शायरा के पिछले साल भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चलीं, लेकिन वह अब जाकर पार्टी में शामिल हुई हैं।


भाजपा के बलवीर रोड स्थित प्रांतीय मुख्यालय में शायरा अपने पिता इकबाल अहमद और अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंची और प्रांतीय अध्यक्ष भगत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...