बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

शाहपुर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

 


 


मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर। अवैध संबंधों के विरोध में अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


5 अक्टूबर को ग्राम सांझक निवासी रामशरण द्वारा अपने पुत्र पुरुषोत्तम के अपहरण होने की सूचना थाना शाहपुर पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आज पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार कर लिए।


पुलिस के अनुसार सोनिया (पत्नी पुरुषोत्तम) के संदीप उर्फ संजीव से शादी से पहले ही अवैध सम्बन्ध थे, दोनो के प्रेम सम्बन्ध में पुरुषोत्तम बांधा बन रहा था। जिस कारण सोनिया ने अपने प्रेमी संदीप उर्फ संजीव व अन्य साथियों के साथ पुरुषोत्तम को मारने की योजना बनायी। इसके चलते  04 अक्टूबर को संदीप उपरोक्त व उसके साथियों द्वारा पुरुषोत्तम को शराब पिलाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को ग्राम काकडा के जंगल में छिपा दिया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं संदीप उर्फ संजीव पुत्र सन्तलाल निवासी ग्राम लिलोन थाना व जनपद शामली, देव पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम पलडा थाना शाहपुर तथा सोनिया पत्नी पुरुषोत्तम निवासी ग्राम सांझक थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर। उनके पास से दो मोबाईल फोन(मल्टी मीडिया), 01 जायलो कार बरामद की गई। शाहपुर पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया है।


    


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...