मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने मुठभेड में एक लुटेरे व हत्यारोपी एवं गैंग सदस्य अभियुक्त शोएब घायल को मुठभेड़ में गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी की गयी बाइक व अवैध शस्त्र आदि बरामद किया हैं। एक सिपाही भी मुठभेड में घायल हुआ है।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ग्राम काकडा के जंगल से एक शातिर अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया गया। मुठभेड के दौरान एक कांस्टेबिल अमित मौर्य भी घायल हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शोएब उर्फ आबिद पुत्र मौसम निवासी ग्राम माण्डी थाना तितावी बताया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर एक चोरी की हीरो होण्डा पैशन मोटरसाइकिल रंग काला बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना शाहपुर से पंजीकृत गैंग क्-55 का सक्रिय सदस्य है, जिसका गैंग लीडर सन्नवर पुत्र मौहब्बत ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर है। अभियुक्त पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, गुण्डा एवं गैंगेस्टर अधिनियम के 37 अभियोग पंजीकृत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें