शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

सत्याग्रह आश्रम की स्थापना से मिलेगा आंदोलन को बल : मास्टर विजय सिंह

मुजफ्फरनगर l 25 साल से आंदोलन कर रहे शिक्षक विजय सिंह ने गांधी जयंती पर कुछ अनोखा कर दिखाया। उन्होंने सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की है। यह आश्रम नगर के बिल्कुल बीच में स्थित लाल सिंह मार्केट में बनाया गया है। जहां शुक्रवार की सवेरे हवन का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के मशहूर समाजसेवी देवराज पवार सहित विभिन्न लोगों ने पहुंचकर आहुति दी ।बता दे की मास्टर विजय सिंह पिछले 25 साल से मुजफ्फरनगर में आंदोलन पर बैठे हैं ।जनपद शामली के चौसाना में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया था। यह आंदोलन आज विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन बन चुका है। गिनीज़ वर्ल्ड से लेकर सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है। बता दें कि पिछले वर्ष जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के हस्तक्षेप पर उन्हें कलेक्ट्रेट छोड़ना पड़ा था।लेकिन उनका धरना शिव चौक पर लगातार जारी है। मास्टर विजय सिंह कहते हैं कि यह आंदोलन तब खत्म होगा जब सरकारी जमीन मुक्त हो जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह आश्रम समाजसेवी देवराज पंवार के सौजन्य से उनकी लालसिंह मार्किट के ऊपरी तल पर स्थापित किया गया है। यहां समाजसेवी देवराज पंवार, आर पी चाहल, डॉक्टर अमित धर्मसिंह, रोहित कौशिक, मनु स्वामी, जितेंद्र कोच, महेश चौहान, कमल सिंह, अमित कुमार,टिंकू, आकाश,भूषण सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...