सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

सर्राफा और बैंकों की सुरक्षा पर पुलिस की खास नजर


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद के बैंकों, सर्राफा व्यापारियों आदि की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद की सभी पीआरवी पर तैनात पुलिस बल को सुरक्षित व्यापारी अभियान के अंतर्गत आवश्यक/अनुपालनार्थ निर्देश दिए गये। 


जनपद की सभी पीआरवी थाना क्षेत्र के निर्धारित रूटों पर पड़ने वाले बैंकों व सर्राफा बाज़ारों की लगातार निगरानी रखेगी तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस बल प्रतिदिन स्वयं बैंक/सर्राफा बाजार की दुकानो के अंदर जाकर बैंक कर्मियों से तथा सर्राफा व्यापारियों से सुरक्षा सम्बन्धी सुझाव लेंगें तथा सुरक्षा संबंधी समस्या/पेट्रोलिंग की आवश्यकता की जानकारी लेना भी सुनिश्चित करेंगे। 


इसी क्रम में सभी अधिकारियों द्वारा आज पीआरवी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया जा रहा है। एसएसपी महोदय द्वारा भी थाना मीरापुर के पीआरवी पुलिसकर्मियो को अभियान के संबंध में ब्रीफ किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...