रविवार, 18 अक्टूबर 2020

सर सैयद के रास्ते पर चलने का अज्म लिया



मुजफ्फरनगर । मेरठ रोड स्थित एक होटल के सभागार में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्मदिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम को एएमयू ओल्ड ब्वाॅयज एसोसिएशन की तरपफ से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम आयोजक एएमयू के पूर्व छात्र सलमान सईद एडवोकेट इस कार्यक्रम को पिछले कई वर्षो से प्रतिवर्ष आयोजित करते आ रहे है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा सदस्य एवं पूर्व गृह राज्यमंत्राी सईदुज्जमा ने की। कार्यक्रम में अजमलुरर्हमान ने सर सैयद के विचारों को रखा तथा उपस्थित लोगों से शिकायत भी रखी कि हम सर सैयद के मिशन को पूरा नहीं कर रहे है। खतौली से आये प्रोफेसर नसीर अहमद ने कहा कि देश की एकता के लिये जरूरी है कि हम सर सैयद के विचारों को फैलाये। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नसीर हैदर काजमी, उस्मान अली एडवोकेट, डाॅ. निशार त्यागी, डाॅ. अरशद इकबाल, रागिब नसीम, बाबू अकील अहमद, जाकिर प्रधन, डाॅ. कुंवर हसन, डाॅ. इकबाल तथा अमीर अंजुम मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अकील रहमान खान ने किया। आभार हाजी अकील अहमद ने जताया। क्रिएशन ग्रुप ने एएमयू का तराना पेश किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...