मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय महाबीर चौक पर सपा की मासिक मीटिंग में सपा नेताओं ने भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए सरकार की कडी आलोचना की।
जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चैधरी के संचालन में सम्पन्न मीटिंग में प्रमोद त्यागी एडवाकेट ने कहा कि योगी सरकार में बेरोजगारी,किसानों मजदूरों की दुर्दशा,व्यापारियो, महिलाओं के उत्पीड़न,बढ़ते अपराध से पलायन, विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमो से भाजपा सरकार पूरी तरह जनता में अपना विश्वास खो चुकी है योगी आदित्यनाथ ने सरकार में बने रहने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सरकार विफल ओर पुलिस प्रशासन निरंकुश होकर जनता का उत्पीड़न करते हुए भृष्टाचार में लिप्त है अब सभी वर्ग सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है। पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी ने भृष्ट,ओर अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया।सपा महिला नेत्री शाहीन बेगम,दीप्ति पाल ने भाजपा सरकार को महिला विरोधी बताते हुए हाथरस,बलरामपुर व अन्य जिलों में बहन बेटियो के विरुद्ध खौफनाक अपराधों को योगी सरकार की विफलता करार दिया। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता शौकत अंसारी,राजीव बालियान ने भाजपा सरकार पर गरजते हुए कहा कि अब सपा समर्थकों का उत्पीड़न सरकारी दफ्तरों थानों पर अगर किया गया तो सपा बर्दाश्त नही करेगी तहसील थानों पर अत्याचार व भृष्टाचार की जानकारी पर कड़ा हल्ला बोल किया जाएगा।
मीटिंग को पूर्व मंत्री महेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,विनयपाल,अजित प्रमुख,सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,नगर महासचिव शलभ गुप्ता,जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सतीश गुर्जर,महानगर अध्यक्ष टीटू पाल,जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ इसरार अलवी,सपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा हरीश कुमार,विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना ककराला,पंडित सत्यदेव शर्मा,खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट सपा नेता सूर्य प्रताप राणा,गोल्डी अहलावत,हाजी इकबाल आदि ने सम्बोधित किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से दर्शन पाल,सलीम अंसारी,अमरनाथ पाल,निधीश राज गर्ग,पंकज सैनी,यूसुफ गौर,सलमान त्यागी,गुफरान तेवड़ा,सतपाल कश्यप,इकराम प्रधान,अंजुम कमाल, शाहरजा नकवी प्रधान,बबली मेनवाल,दिलशाद कुरैशी,संदीप धनगर,पवन पाल,सुरेशचन्द, दिलेराम,शहजाद चीकू,सादिक चैहान,सतीश त्यागी,दिलनवाज सलमानी,हसीन फात्मा,सफिया बेगम,अमित पाल,शगुन पाल,धीर सिंह,संदीप डबास आदि मौजूद रहे।
शनिवार, 3 अक्टूबर 2020
सपा की मासिक मीटिंग में भाजपा सरकार रही निशाने पर
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें