मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया की आज सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती मनाते हुए सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने उनके स्वछ लोकतंत्र के लिए सँघर्ष पर विचार किये सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मुख्य वक्ता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि जयप्रकाश नारायण जी पूरे भारत मे सबसे लोकप्रिय नेता लोकनायक थे उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी को आजादी की लड़ाई का सबसे निडर नेता के साथ आजाद भारत की राजनीति का भी सबसे बड़ा नेता माना जाता हैं,प्रमोद त्यागी ने कहा कि उनको 2 बार पूरे देश की जनता की इच्छा पर प्रधानमंत्री बनने का मौका था लेकिन उन्होंने राजनैतिक त्याग की इतनी बड़ी मिसाल पेश की उन्होंने यह कहकर की मैं प्रधानमंत्री बनना नही चाहता बल्कि प्रधानमंत्री बनाने में यकीन करता हूं।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,जिला महासचिव जिया चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता महेश बंसल,सपा नेता बॉबी त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ नूरहसन सलमानी,सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक,जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,जिलाध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ इसरार अल्वी,सपा नेता गुफरान तेवड़ा,सपा नेता दिलशाद क़ुरैशी,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा युवजन सभा शमशेर मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,यूसुफ गौर हनी,सलमान त्यागी,वसीम राणा,डॉ हनीफ अंसारी,राव सलीम,फरमान सोनू,जावेद अली,नवेद अलीआदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें