मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पंवार बारी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने इस अवसर पर सम्बोधन में कहा कि वीर योद्धा रूपन बारी ऐतिहासिक योद्धाओं आल्हा व ऊदल के साथ रूपन बारी की वीरता का भी बखान बार बार ऐतिहासिक गाथाओं में आता है उसी वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती बारी समाज गर्व के साथ मनाता है।*
*सपा नेता अमरनाथ पाल व सतीश गुर्जर ने बताया कि बारी समाज के नेता व सपा पदाधिकारी सुमित पंवार बारी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों ने वीर योद्धा रूपन बारी की जयंती सपा कार्यालय पर मनाते हुए उनके ऐतिहासिक वीरता की गाथाओं का वर्णन करते हुए उनको याद किया।*
इस दौरान प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा नेता सुमित पंवार बारी,सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख,सपा नेता अमरनाथ पाल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्ज्जर, डॉ इसरार अल्वी,विनोद रावत,सुरेश कुमार बारी,सूरत सिंह बारी,गांधी बारी,तरुण रावत,गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें