गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

संजीव बालियान और उमेश मलिक की प्रेरणा से मिली उपलब्धि : जितेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र की फुगाना ग्राम पंचायत ने प्रदेश भर में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से जो उपलब्धि हासिल की है वह लाजवाब है। ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक को इसके लिए पुरस्कृत भी किया गया। हालांकि वे इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक के सहयोग को भी बेहद महत्वपूर्ण बताते हैं। केंद्रीय पंचायत राज मंत्रालय ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र की फुगाना ग्राम पंचायत को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। निश्चय ही यह ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। प्रदेश भर में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किए जाने पर उन्हें क्षेत्र के नई तमाम स्थानों से बधाइयां मिल रही हैं। जितेंद्र मलिक का कहना है कि तमाम ग्रामीण इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा सबसे अधिक योगदान केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान तथा क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक खाते में जाता है। उन्होंने न केवल प्रेरणा दी बल्कि हमेशा मार्गदर्शन देकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ने का रास्ता तैयार किया। जितेंद्र मलिक का कहना है कि उनका लगातार प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में अपने ग्राम पंचायत को एक उल्लेखनीय और विकसित ग्राम पंचायत के रूप में आगे बढ़ाते रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...