सहारनपुर। आज दोपहर में अचानक उस समय खलबली मच गई जब यहां पर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अल्ट्रा लाइट हेलीकॉप्टर, ध्रुव ने एतिहायतन खेतों में लैंडिंग कर डाली। वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि लैंडिंग एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन का ही हिस्सा थी। लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर ने खेत में लैंड किया आसपास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सुरक्षा अधिकारियों ने जिस इलाके में हेलीकॉप्टर ने लैंड किया था उसे घेर लिया है।
शुरुआत में माना गया था कि हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है लेकिन एयरफोर्स ने बाद में स्पष्ट कर दिया कि यह लैंडिंग एक एक्सरसाइज का हिस्सा है। एयरफोर्स की तरफ से कहा गया है, श्एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने सहारानपुर जिले के गांव में प्रीकॉश्नरी लैंडिंग की है और यह हेलीकॉप्टर एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था।श् भारतीय वायुसेना आज ही अपना 88वां दिवस मना रही है और इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरबेस पर कई एयरक्राफ्ट ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। एएलएच ध्रुव एक लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर है जिसे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है। इस समय सेना और वायुसेना इसका प्रयोग कर रही है। इस हेलीकॉप्टर का प्रयोग ट्रांसपोर्ट के अलावा, रेकी करने और मेडिकल सहायता मुहैया कराने में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें