गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

सहारनपुर की युवती से छह युवकों ने किया दुष्कर्म

सहारनपुर । बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव के ही दो युवक पांच दिन पूर्व नौकरी दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर गाजियाबाद ले गए। युवती के परिजनों ने बड़गांव थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने युवती को तलाशना शुरू किया। इसी के चलते पुलिस ने गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व ही युवती को बरामद कर लिया। युवती ने गाजियाबाद में छह युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।


थाना प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके बयान दर्ज कराए गए हैं। तीन आरोपी गांव के ही बताए गए हैं, जबकि तीन आरोपी बाहर के रहने वाले हैं, जिन्हें पीड़िता जानती नहीं है।


थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अरविंद, धर्मेंद्र और राहुल सहित छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी राहुल पुत्र उमेश को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...