बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

सब पूछ रहे सवाल, कल कैसा रहेगा शहर का हाल

मुजफ्फरनगर l रालोद कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमों एवं रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज को लेकर कल होने वाली रालोद की महापंचायत को लेकर शहरवासियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है l महापंचायत को लेकर लोगों में तमाम आशंकाएं बनी हुई है कि शहर में कल क्या होने वाला है? 



 कल होने वाली महापंचायत वैसे तो राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित की जा रही है परंतु सभी जाट खाप एवं गैर भाजपा दल एक मंच पर आ गए l खासकर राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय किसान यूनियन एवं शिवसेना अपने हंगामेदार प्रदर्शनों के लिए जाने जाते हैं l कल जब ये तीनों दल एक साथ एक मंच पर होंगे तो शहर में क्या नजारा देखने को मिलेगा l इस पंचायत को लेकर जहां आम जनता में तमाम सवाल उमड़ रहे हैं l वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी इस पंचायत को हल्के में नहीं ले रहा है l यही वजह है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज तमाम सीओ एवं थानाध्यक्ष आपात बैठक ली है l इसके बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात डायवर्जन के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है l शहर के मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए तैनात कर दिया गया l अब देखना है कि महापंचायत में शामिल होने वाले जनसैलाब को शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जाने की इजाजत दी जाएगी या नहीं l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...