मुजफ्फरनगर । रोहाना टोल प्लाजा पर भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इसे लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने रोहाना टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। टोल प्लाजा अधिकारियों का आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने जबरन टोल फ्री करा दिया। शिकायत पर पुलिस ने जिलाध्यक्ष बलराज ठाकुर सहित 6 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है । ये लोग पहले भी तीन बार रोहाना टॉल प्लाजा पर हंगामा तोड़फोड़ कर चुके हैं। आरोप है कि भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं द्वारा टोल वसूलने के लिए लगाए गए बैरिकेड को भी तोड़ दिया। काफी देर तक टोल पर चले हंगामे की टोल प्लाजा की ओर से सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है जिसमें भाकियू भानू के कार्यकर्ता जबरन टोल फ्री कराते हुए नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें