मुजफ्फरनगर l गोदाम से बाहर निकले गेहूं के बीज के ट्रक को रोकने का विरोध करने पर आरोपियों व्यापारी, उसके भाई-बेटे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कार्रवाई न होने पर रामराज के व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर एसओ का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
रामराज के व्यापारी सुदर्शन गोयल के गोदाम से रात्रि में गेहूं के बीज का ट्रक निकल रहा था। आरोप है कि आरोपी इद्रमोहन, ब्रजमोहन, मस्तान उर्फ मस्सू, बिट्टू , जोगेन्द्र व रुपेश निवासी रामराज ने ट्रक को रोक लिया। इस बात का विरोध व्यापारी सुदर्शन गोयल, उसके भाई लक्ष्मी नारायण, मोहन गोयल व बेटे मनी ने किया। आरोप है कि आरोपियों ने सभी के साथ गाली गलौच करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी व उसके परिवार को गंभीर चोट आयी। भाई लक्ष्मी नारायण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली और अन्य घायलों का मैडिकल कराया। मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने पर शुक्रवार को पीडित पक्ष की तरफ से रामराज के अन्य व्यापारी थाने पर पहुंच गए। व्यापारियों ने थाने पर हंगामा करते हुए एसओ रामराज सतेन्द्र कुमार का घेराव किया। एसओ ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले को शांत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें