बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

रालोद के प्रदर्शन में गरजेगा जाट खापों का रणसिंघा, प्रदर्शन को समर्थन


मुजफ्फरनगर। जयंत चौधरी तथा लोकदल पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर सिसौली में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के आहवान पर खाप चौधरियों ने विचार-विमर्श किया और निर्णय लिया कि कल 8 अक्टूबर को होने वाली मुजफ्फरनगर महापंचायत में खाप चौधरियों का पूरण समर्थन है और खाप चौधरी पंचायत में पहुंचेंगे मुख्य रूप से बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत  लाटियान खाप चौधरी बिरेंद्र सिंह बत्तीसा खाप के चौधरी सूरजमल सिंह देश खाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह गठवाला खाप के तांबे दार चौधरी श्याम सिंह, अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह, लाक के थांबे दार चौधरी राजवीर सिंह मलिक, खरड थांबेदार वीरसेन मलिक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि समाजवादी पार्टी पहले ही इसे समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है।


सभी चौधरियों ने एक मत होकर कहा कि मान सम्मान से कोई समझौता नही किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार गलतफहमी में न रहे लाठीचार्ज से जनता की आवाज को दबाया नही जा सकता। जनता की ताकत के सामने सरकारे धूल की तरह  आंधी में उड़ जाएगी। चौ चरण सिंह जी के परिवार के सम्मान में कुछ खाप चौधरी कुछ भी करने को तैयार है। चौ नरेश टिकैत जी ने कहा कि लोग अनर्गल बाते न करे हमारा भाईचारा मजबूत है। जब भी एक दूसरे को जरूरत पड़ी तो हमेशा खड़े है। पंकज  मलिक के प्रकरण में भी सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी।सरकार को वहम नही पालना चाहिए। जनता पर होने वाले हर अत्याचार में हम साथ खड़े है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...