रविवार, 4 अक्टूबर 2020

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ अभद्र पोस्ट को लेकर रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव के खिलाफ अभद्र ट्वीट के मामले में थाना नई मंडी में अधिवक्ता सहित 2 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज किया गया है।



मोहल्ला शिवपुरी निवासी पूर्व सभासद विवेक गर्ग ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की छवि व गरिमा को धूमिल करने के लिए आरोपी आर्यन कुमार ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए भष्ट्राचार का आरोप लगाया। आरोपी ने यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस को भी किया। भष्ट्राचार के इस भ्रामक व तथ्यहीन ट्वीट को गु्रप एडमिन विकास वर्मा ने अपने व्हाट्सएप गु्रप में पोस्ट किया। पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। आरोप है कि राज्यमंत्री की छवि से द्वेष भावना रखते हुए जनता के बीच बिना किसी कारण यह ट्वीट किया गया। उसके बाद इस ट्वीट को व्हाट्सएप गु्रप में पोस्ट करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। पुलिस ने मैसेज फारवर्ड करने वाले विकास वर्मा व ट्वीट करने वाले आर्यन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...