रविवार, 25 अक्टूबर 2020

राजवंश सभा ने मनाई विजय दशमी


मुजफ्फरनगर । विजयदशमी के पर्व पर वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन शाम हर्ष उल्लास के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विजयदशमी का पर्व मनाया गया ।


जिस के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजवंशी रही।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार गोयल (अध्यक्ष) व संचालन (महामंत्री) शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया शलभ गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी दी कि पिछले कई वर्षों से राजवंश सभा दशहरे के पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाती आई है इस वर्ष भी कोविड्ड के नियमों का पालन करते हुए हर्ष उल्लास के साथ रावण ,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया बच्चों के द्वारा कविता सुनाई गई तथा अन्य वक्ताओं के द्वारा विजयदशमी पर्व के ऊपर प्रकाश डाला गया।


 मुख्य अतिथि श्री नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट ने कहा आज असत्य पर सत्य की जीत हुई थी हमें इसी प्रकार अपने जीवन में सत्य का रास्ता अपनाना चाहिए आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए हम लोगों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए।


 विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता राजवंशी ने सभी को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी ।


मुख्य वक्ता विपिन गुप्ता, कुलदीप गुप्ता जी ,अमित गुप्ता एडवोकेट जी ,सौरभ मित्तल एडवोकेट,संजय कुमार आदि रहे। कार्यक्रम में सभी राजवंश बंधुओ का महामंत्री द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट, राकेश कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता एडवोकेट, अमित गुप्ता एडवोकेट,राज कुमार गोयल,शलभ गुप्ता एड, विपिन गुप्ता, आदर्श कुमार जी ,श्रीमती भावना गुप्ता, अनिता राजवंशी, श्रीमती प्रभा गुप्ता ,श्रीमती शुभ्रा गुप्ता ,श्री राकेश कुमार, संजय गुप्ता , वैभव मित्तल, राहुल मित्तल, श्सौरभ मित्तल एडवोकेट , प्रदीप मित्तल, कुमारी अनाया मित्तल, कुमारी प्राची मित्तल , अजीत कुमार , नेहा गुप्ता ,वासु गुप्ता ,आकाश गुप्ता, वरुण राजवंशी, अवनी गुप्ता ,बबीता आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...