सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

पुलिस कब्रिस्तान से शव उठा ले गई शव

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में मौहल्ला मिमलाना रोड निवासी नफीस की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। सुबह नफीस के परिजन उसके जनाजे को सुपुर्दे खाक करने के लिए नफीस का जनाजा लेकर परिजन अन्य लोगों के साथ घर से लेकर कब्रिस्तान के लिए चले गए। जब वे मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की और उसको सुपुर्दे खाक करने के लिए मौहल्ला लद्दावाला के कब्रिस्तान में ले जाने लगे, तो नफीस की पत्नी ने डायल 112 को सूचना देकर उसके पति की हत्या करने के आरोप लगाये और पति का जनाजा रुकवाकर जांच कराने की मांग की। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डायल 112 और शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस को पता चला कि शव को कब्रिस्तान ले जाया गया है। पुलिस तेजी से वहां पर पहुंची और कब्रिस्तान के गेट पर ही शव को रोक दिया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पत्नी का आरोप है कि जहर देकर नफीस की हत्या की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...