मिर्जापुर। एक सनसनी खेज घटना में प्रेम प्रसंग में बाधा बनी छोटी बहन की बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनें गुरुवार शाम करीब चार बजे साइकिल लेकर बाजार सब्जी लेने निकली थीं। 15 वर्षीय बड़ी और 10 वर्षीय छोटी बेटी की देर रात तक घर वापस नहीं आने पर पिता ने पहले तलाश की और बाद में दोनों के लापता होने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने देर रात बड़ी बहन को उसके प्रेमी के साथ गांव से बरामद कर लिया जबकि छोटी बहन की लाश शुक्रवार सुबह धौरा गांव रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस के सामने पूछताछ में बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने हत्या की बात कबूल ली।
दो सालों से चल रहा प्रेम प्रसंग
प्रभारी एसपी संजय वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बड़ी बहन ने बताया कि उसका गांव के ही प्रमोद कुमार बिंद से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग में छोटी बहन बाधक बन रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें