रविवार, 18 अक्टूबर 2020

प्रयागराज : संगम में स्नान करने पर देना होगा शुल्क

प्रयागराज l संगम पर स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रकम अदा करनी होगी। छावनी परिषद बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलेगा। प्रवेश शुल्क लेने के बाद उन्हें पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। छावनी परिषद ने शनिवार को इसका टेंडर जारी किया है।


छावनी परिषद बोर्ड की बैठक में ही संगम क्षेत्र में बैरियर लगाने को लेकर निर्णय लिया गया था। छावनी परिषद ने अपनी आय बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया था। छावनी परिषद की ओर से बड़े हनुमान मंदिर और रामघाट चौराहे पर बैरियर लगाया जाएगा। चार पहिया वाहनों में सवार लोग यहां प्रवेश शुल्क देने के बाद ही आगे जा पाएंगे। माघ मेले एवं स्नान के अन्य दिनों में इससे अच्छी आमदनी होने की उम्मीद जताई जा रही है। छावनी परिषद पूर्व में भी संगम पर पार्किंग शुल्क वसूल चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...