शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

प्रवेंद्र दहिया जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन की जिला इकाई जिला योग ऐसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन की बैठक संस्कार एजुकेशनल फाउण्डेशन के सभागार में आयोजित की गयी। इसमें प्रवेंद्र दहिया को जिलाध्यक्ष चुना गया। 



निवर्तमान अध्यक्ष सुश्री समृद्धि त्यागी के निर्णय अनुसार आम सहमति से प्रवेन्द्र दहिया अध्यक्ष पद व डा0 राजीव कुमार सचिव पद पर के नाम प्रस्तावित किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद और सचिव यश पाराशर द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मनोनित करके जिले पर कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी जिसमें संरक्षक सुश्री समृद्धि त्यागी सभापति के पद पर शिव कुमार, अध्यक्ष प्रवेन्द्र दहिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी प्रत्यूष गोयल सचिव डा0 राजीव कुमार संगठन सचिव सुरेन्द्र पाल आचार्य सहसचिव, कुलदीप सिवाच, राजीव गर्ग अनुज शर्मा कोषाध्यक्ष पंकज धीमान और मीडिया प्रभारी के पद पर चन्द्रवीर सिंह मनोनित किया गया। 


 निवर्तमान अध्यक्ष ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं व बधाई दी और यह विश्वास जताया कि पूर्व की भांति भविष्य में भी संस्था योग के प्रचार व प्रसार में तत्पर रहते हुए निर्वहन करेगी। 


 सभी को उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अनिल अग्रवाल व सचिव यश पाराशर द्वारा भविष्य की योजना को लेकर व योगासन खेल को बढते हुए प्रयास को सार्थक करने के लिए शुभकामनांए प्रेषित की गयी और सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करके योग एवं योगासन खेल को सहयोग करके प्रोत्साहित करें। 


 जिला योग एसोसिऐशन मु0नगर में 2017 से निरन्तर समृद्धि त्यागी के नेतृत्व में योग के प्रचार-प्रसार में अग्रणी रहकर जिले का नाम मण्डल व प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...