सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

प्रमुख उद्योगपति देवेंद्र जैन का दुखद निधन, नम आंखों से अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी देवेंद्र कुमार जैन नावला वाले का देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया। आज सवेरे शहर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जनपद के तमाम समाज सेवियों व उद्योगपतियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।



नगर के मोहल्ला अंबा विहार निवासी देवेंद्र कुमार जैन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे रविवार देर रात उपचार के दौरान देवेंद्र कुमार जैन का निधन हो गया जैसे ही यह समाचार मिलने के बाद तमा लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित। देवेंद्र कुमार जैन के भाई श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर कमेटी के महामंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि उनके बड़े भाई देवेंद्र कुमार जैन का रविवार रात आकस्मिक निधन हो गया है। देर रात उनका शरीर अंबा विहार स्थित आवास पर लाया गया देवेंद्र जैन दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे वहां मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण उपचार के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। देवेंद्र कुमार जैन के निधन पर जनपद के उद्योगपतियों के अलावा समाजसेवी संगठनों राजनैतिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक संस्थाओं के लोगों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई आज सवेरे उनके निवास स्थान अंबा विहार मेरठ रोड से अंतिम यात्रा शहर श्मशान घाट पहुंची जहां गमगीन वातावरण में देवेंद्र कुमार जैन का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम क्रिया के दौरान राजकुमार जैन, अमित जैन, सुधीर जैन, योगेश जैन, विनेश जैन, सुनील जैन सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...