मुजफ्फरनगर l अयोध्या राम लीला के बाद केवल नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर अकेली कोविड-19 के दिशा निर्देश अनुसार रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है आज पटेल नगर रामलीला में रामलीला का चौथा दिन है जिसमें आज श्री रामचंद्र जी द्वारा शिव धनुष तोड़ने का मंचन किया जा रहा है रामलीला की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी व श्री रामचंद्र जी की आरती से शुरुआत हुई कार्यक्रम में रावण व बाणासुर संवाद से धनुष तोड़ने का मंचन शुरू हुआ वही माता सीता स्वयंवर का मंचन किया जा रहा है सभासद विकल्प जैन द्वारा मुख्याथितियोके स्वागत से रामलीला की शुरुआत की गई कार्यक्रम में विकल्प जैन,जितेंद्र कुच्छल,अनिल ऐरन,दीपक गोयल,सुरेंद्र मंगल, प्रमोद गोयल आदि रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे रामलीला मंचन से पहले रामलीला देखने आए दर्शकों का थर्मल स्कैनिंग की गई वही सभी के हाथ सैनिटाइज कराए गए बिना मास्क आए दर्शकों को मास्क भी वितरित किए गए l
कई देशों के राजाओं ने माता सीता को पाने के लिए भगवान परशुराम के धनुष को तान चढ़ाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए तभी राजा जनक ने भरी सभा में कहा कि क्या कोई ऐसा देश का राजा नहीं है जो यह धनुष पर तान चढ़ाकर मेरी पुत्री सीता को ब्याह सके राजा जनक का पीड़ा सुनकर भगवान श्री राम खड़े हुए और उन्होंने भगवान परशुराम के धनुष के चारों तरफ चक्कर लगाने के बावजूद धनुष पर तान चढ़ाई और धनुष को तोड़ दिया जिस से भरी सभा में तालियां बज उठी और माता सीता ने भगवान श्रीराम के गले में वरमाला डाल कर अपना पति स्वीकार किया इसी के साथ आज की रामलीला का मंचन श्री आदर्श रामलीला सेवा समिति द्वारा समापन किया गया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें