रविवार, 25 अक्टूबर 2020

पटेलनगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया पुतला दहन

मुजफ्फरनगर। नई मंडी का पटेल नगर में रामलीला मंचन के बाद रावण का दहन किया गया। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी सतीश गोयल, सपा नेता गौरव स्वरूप, हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी और नगर पालिका सभासद एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी विकल्प जैन मौजूद रहे। 


 


 विजयदशमी पर रावण दहन देखने जाने से बचते हुए नगर के लोगों ने बड़ी संख्या में रावण दहन अपने घरों के बाहर या घर में ही किया। सनातन धर्म सभाभवन शहर के बराबर गली में समाजसेवी अर्जुन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ रावण का पुतला बनाकर दहन किया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य अभिनव अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल व प्रीति के साथ ही बच्चे लाल गदा लेकर श्रीराम के सैनिक बने और जयघोष करते हुए रावण का पुतला दहन किया। इस दौरान जय श्रीराम का जयघोष किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...