मुजफ्फरनगर । भारतीय स्टेट बैंक के प्रोबेशन अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव मकान में फंदे से लटका मिला। रात्रि में मकान के बाहर खडी स्कूटी की चॉबी मांगने गए चौकीदार ने प्रोबेशन ऑफिसर का शव लटके हुए देखा तो मकान मालिक को सूचना दी थी।
रात्रि में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में यह घटना हुई। बताया गया है कि मूल रुप से हरियाणा के झज्जर निवासी संजीत कुमार अविवाहित थे और शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना कलां स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में प्रोबेशन ऑफिसर के पर कार्यरत थे। हाल में वे नई मंडी क्षेत्र के पटेलनगर में किराये के मकान में रह रहे थे। रात्रि में अक्सर वह अपनी स्कूटी मकान के बाहर ही खडी कर देते थे। चौकीदार आकर उनकी स्कूटी को मकान के अंदर करता था। रात्रि में स्कूटी बाहर खडी देखकर चौकीदार मकान के ऊपरी मंजिल पर चॉबी लेने पहुंचा तो उसने देखा कि प्रोबेशन ऑफिसर का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने इस बात की जानकारी मकान मालिक नीलकमल को दी। जानकारी मिलने पर रात्रि में नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंच गए। रात्रि में ही मौके पर फोरेसिंक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने कमरे की गहनता से जांच पडताल की। शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर को परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें