शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला में हुआ लंका दहन का मंचन


मुजफ्फरनगर । पटेल नगर नई मंडी में श्री रामलीला में आज लंका दहन का मंचन किया गया। 


शहर में केवल नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में अकेली कोविड-19 के दिशा निर्देश अनुसार रामलीला मंचन का आयोजन हो रहा है। आज पटेल नगर रामलीला में रामलीला के सातवें दिन मुख्य अथिति फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान व उनकी धर्मपत्नी सुमन बालियान मौजूद रही । आज श्री रामचंद्र जी द्वारा बाली ओर सुग्रीव के युद्ध के मंचन के दौरान बाली का वध किया गया। रामलीला की शुरुआत मुख्याथिति फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान व उनकी धर्मपत्नी सुमन बालियान ने भगवान श्री गणेश जी व श्री रामचंद्र जी की आरती से की। कार्यक्रम में आज बाली सुग्रीव का युद्ध का मंचन किया गया वहीं श्रीरामचन्द्र जी के हाथों से बाली का वध हुआ। हनुमानजी ने लंका दहन कर लंका में हाहाकार मचा दी वहीं लंका दहन कर पश्चात रावण अपने भाई कुम्भकर्ण को उठाने पहुँचा। उसके बाद कुम्भकर्ण व लक्ष्मण का युद्ध का मंचन हुआ। रामलीला में सभासद विकल्प जैन द्वारा मुख्याथितियो का स्वागत पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर रामलीला की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में विकल्प जैन, विपिन टोनी, जितेंद्र कुच्छल,अनिल ऐरन, दीपक गोयल, सुरेंद्र मंगल, प्रमोद गोयल आदि रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। रामलीला मंचन में फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान ने दर्शकों की व कमेटी के पदाधिकारियों की मांग पर देहाती फ़िल्म चौकीदार का जबरदस्त डायलॉग बोला जिस पर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 


रामलीला मंचन से पहले रामलीला देखने आए दर्शकों का थर्मल स्कैनिंग की गई वही सभी के हाथ सैनिटाइज कराए गए बिना मास्क आए दर्शकों को मास्क भी वितरित किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...