सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

पानीपत खटीमा मार्ग पर तितावी में जाम से यातायात हुआ ठप्प

मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा मार्ग पर तितावी थाना क्षेत्र में रालोद नेताओ ने जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व में जाम लगा दिया। इसके चलते वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। घण्टो जाम के चलते यह मार्ग बंद रहा। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। हाथरस में रालोद नेता जयंत चैधरी पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में लगाए गए जाम ने रालोद नेताओं ने प्रदेश सरकार पर बर्बरता के आरोप लगाए।


आज किसानों ने जिले में पानीपत खटीमा मार्ग पर गॉव काजीखेड़ा-जागाहेड़ी स्टैंड पर जबरदस्त जाम लगाया!गुस्से में ग्रामीणों के लगाए जाम से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी! जाम में काजीखेड़ा ग्राम प्रधान व रालोद युवाध्यक्ष विदित मलिक ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से जाम लगाया और रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी,पूर्व विधायक नवाजिश आलम,प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी आदि ने मौके  पर ही जाम में सभा का आयोजन किया।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजित राठी तथा संचालन विदित मलिक ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि जिस तरह हमारे राष्ट्रीय नेता पर इरादतन जानलेवा हमला किया वो बर्दाश्त से बाहर है।
पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा कि जिस तरह ये दमनकारी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है वो अब पानी सर से ऊपर जा चुका है।
जाम लगातार दो घंटे चलने के बाद दोनों तरफ लंबी कतार लग गयी तो मौके पर खड़े सी ओ राम मोहन शर्मा और एस ओ कपिल देव ने रालोद नेताओ से जाम खोलने का आग्रह किया तो रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने जाम खोलने की घोषणा करते हुए आगामी 8 तारीख को भारी तादाद में मुज़फ्फरनगर पहुँचने का आह्वान किया! इसके बाद तितावी बस स्टैंड पर रोहित लटियान,सार्थक लटियान आदि के नेतृत्व में जाम लगा हुआ था जिसकी सूचना पर रालोद प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,युवा नेता हर्ष राठी भी वही पहुँच गए और जाम खोलने के लिए कहने पर वीरेंद्र यादव दरोगा से भिड़ गए,जिसमे मौके पर उपस्थित लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और घंटे भर के जाम के बाद co और so के आश्वासन के पश्चात 8 तारीख को मुज़फ्फरनगर पहुँचने के आह्वान के साथ जाम खोल दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...