शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला

लखनऊ । देर रात पांच आईएएस व एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया । 2016 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार हर्ष को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। मेरठ व अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।


श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष को मुख्यमंत्री का नया विशेष सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव मुख्यमंत्री अविनाश कुमार को हरदोई का डीएम बनाए जाने के बाद से एक विशेष सचिव का पद खाली था। हर्ष अविनाश के स्थान पर लाए गए हैं। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी व बरेली में जॉइंट मजिस्ट्रेट ईशान प्रताप सिंह को श्रावस्ती तथा बाराबंकी के जॉइंट मजिस्ट्रेट आनंद वर्धन को मुरादाबाद का सीडीओ बनाया गया है। 


2014 बैच के आईएएस अधिकारी व विशेष सचिव सिंचाई प्रेम रंजन सिंह को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण तथा मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में विशेष सचिव चीनी विकास एवं गन्ना उद्योग पवन गंगवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव बनाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...