रविवार, 4 अक्टूबर 2020

पांच अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला कर वहां अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। 


नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित पचेंडा रोड पर आज दिन निकलते ही मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह व एसडीएम अजय अम्बष्ट ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पचेंडा रोड स्थित 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया और ध्वस्तीकरण किया गया। एमडीए सचिव ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। इन कॉलोनियों का कोई एमडीए में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था ओर ना ही किसी तरह की कोई सूचना नहीं थी। इसके खिलाफ शिकायतों को लेकर इन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त किया गया है। वहीं एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट ने बताया कि कॉलोनियों को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई की गई, जिससे अगर कोई कार्रवाई का विरोध करें तो और उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...