मुजफ्फरनगर। जनपद में नगरपालिका बोर्ड मीटिंग के बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने दूसरा बड़ा फैसला को मुक्त कराने के लिए लिया गया। बोर्ड मीटिंग में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के समक्ष वार्ड 17 के भाजपा सभासद राजीव शर्मा ने पालिका के कमला नेहरू वाटिका ;कंपनी बागद्ध की 46 बीघा भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा अवैध कब्जा के मामले को उठाया गया। उन्होंने सदन में दिये प्रस्ताव में बताया कि कंपनी बाग करीब 200 बीघा भूमि पर बना है और इसमें से एक कोने की कुछ भूमि पर पूर्व की राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेशों के अन्तर्गत उद्यान विभाग बनवाया गया था।
पूर्व के पालिका बोर्ड में उद्यान विभाग के अफसरों ने कंपनी बाग की ओर दीवार करते हुए 46 बीघा भूमि को कब्जाया हुआ है, जोकि अवैध है। 24 जुलाई की बोर्ड मीटिंग में कंपनी बाग की भूमि पर जल निगम की परियोजना के लिए निर्माण कराने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन इसे सर्वसम्मति से इसलिए निरस्त कर दिया गया था कि वहां भूमि पहले ही कम हो रही है। इसलिए अब उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई गई 46 बीघा भूमि को मुक्त कराया जाये। सभासद राजीव शर्मा ने आज ही ध्वस्तीकरण कराने की मांग सदन में रखी। इसे पूरा समर्थन मिला।
पीस लाइब्रेरी भवन को ध्वस्त कराने के बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कंपनी बाग पहुंचकर उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई गई 46 बीघा भूमि को दीवार तुड़वाकर सुरक्षित कराया और वहां पर भूमि की सुरक्षा करने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चेयरपर्सन की इन दोनों बड़ी कार्यवाही से शहर में हलचल रही। उ़द्यान विभाग की दीवार तोड़ने के दौरान भाजपा सभासद अमित बॉबी, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा पालिका प्रशासन की टीम के साथ अन्य सभासदों व पालिका अफसरों के साथ मौके पर मौजूद रहे। पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर विरोध भी किया। इन कर्मचारियों ने इसके लिए उद्यान अधिकारी को सूचना दी। उ़द्यान अधिकारी ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को फोन पर यह सूचित किया। इसके बाद एसडीएम सदर दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि एसडीएम सदर के आने के बाद पालिका के सभासद वहां से जाने लगे। एसडीएम ने पहुंचते ही पालिका की टीम की जेसीबी को बन्द कराया और दीवार तोड़ने को लेकर दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। कर्मचारियों का आरोप है कि सभासदों ने विरोध करने पर उनके साथ बदतमीजी भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें