सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

ऑनर किलिंग का मामला है हाथरस कांड: करणी सेना

हाथरस l उत्तर प्रदेश के हाथरस में पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने हाथरस कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और भीम आर्मी पर जमकर बरसे I  सूरजपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिटिया के हत्यारों को फांसी हो लेकिन जो दोषी है निर्दोष को नहीं, वह सजा क्यों भुगते।


पत्रकारों से बातचीत में सूरजपाल सिंह ने कहा कि हाथरस का मामला ऑनर किलिंग का है। राहुल और प्रियंका गांधी और भीम आर्मी जाति विशेष को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि ये सत्ता के लोभी लोग हैं। सवाल किया कि पालघर (महाराष्ट्र) और राजस्थान में साधुओं-पुजारियों की निर्मम हत्या हुई, राहुल-प्रियंका वहां क्यों नहीं गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके समर्थक दल यूपी में जातीय दंगे कराकर सत्ता पाने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस ने आजादी के समय से ही यह समाज को बांटने का काम किया है। 


सुशांत सिंह मामले में उन्होंने कहा कि 14 जून से हमने आवाज उठाई है। जब तक सुशांत के असली गुनहगार पकड़े नहीं जाते, तब तक हम मुद्दे को शांत नहीं होने देंगे। पूरा बॉलीवुड नशे में लिप्त है। सूरजपाल ने युवाओं को नसीहत दी कि नशेड़ी-गजेड़ियों की फिल्में देखना बंद करें। करणी सेना इनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की तैयारी कर रही है। सूरजपाल सिह ने कहा कि भोले की नगरी में ज्ञानवापी ढांचा देखकर दुख होता है। हम चाहते हैं कि मुगलों ने जो अवैध निर्माण करवाये हैं, उन्हें पूर्व की स्थिति में लाया जाना चाहिए।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...