लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ओबरा और अनपरा की छह यूनिट से उत्पादन बंद हो चुका है, जबकि शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई है। इससे बिजली संकट की आशंका है।
पूर्वांचल की बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मियों के साथ ऊर्जा निगम के अभियंताओं ने भी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया था। प्रदेश में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऊर्जा प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है। पूर्वांचल की बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध का बड़ा असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, शामली, सहारनपुर आदि जिलों में कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आजमगढ़ जिले के अधिकतर क्षेत्रो में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है। इस बीच ऊर्जा मंत्री के साथ कर्मचारी संगठन की वार्ता से हडताल खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें